पटना, (न्यूज क्राइम 24) गुरुवार को प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय, पटना सिटी के प्राचीन भारतीय एशियाई अध्ययन के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में अपना योगदान दिया। पूर्व में विगत 5 वर्षों से श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपना कृतिमान स्थापित किया। आज कॉलेज आफ कमर्स, आर्ट्स एंड साइंस परिसर में स्थित स्नातकोत्तर विभाग प्राचीन भारतीय एशियाई अध्ययन में अपना योगदान दिया।
कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्राचार्य ने डेयरी, कलम एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया। विभाग के सभी शिक्षक पूर्व अध्यक्ष डॉ विनीत मिश्रा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने फूल माला से स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अनमोल रतन है आप पूरे मनोयोग से अध्ययन में लग जाए। हम आपकी सभी प्रकार के कठिनाइयों को दूर करेंगे तथा विभाग में सुलभ रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व विभाग का अध्यक्ष डॉ विनीत मिश्रा ने अपने उधर व्यक्त किया तथा विभाग को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।