पंजाब

तलवाड़ा पुलिस चेकिंग के दौरान नौ हजार मिली लीटर देशी शराब पकड़ा!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस की हिदायतों पर तलवाड़ा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जगह जगह नाका बंदी करके चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

Advertisements
Ad 1

ए एस आई रणवीर सिंह ने बताया कि आज पुलिस टीम पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी तो कमाही देवी दातारपुर मार्ग पर पुलिस को एक आदमी अपने हाथ में बजनी बोरी उठाकर आता दिखा जैसे ही पुलिस पार्टी उसे देख कर रुकी तो यह आदमी पुलिस को देख पीछे मुड़ने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस को शक हुआ तथा उसे रोका गया जब बोरी की तलाशी ली गई तो उस में 12 बोतल शराब मार्का कैश विस्की (देसी )वरामंद हुई | पुलिस टीम ने पकडे आदमी जिस ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र फतेह राम वासी गाँव राम नंगल थाना तलवाड़ा बताया यह आदमी शराब के वारे कोई सही जानकारी जा कागजात परमिट बगैरह नहीं दिखा पाया पकड़ी शराब में 11 बोतल 750 एम एल तथा एक बोतल 570 एम एल की थी | पुलिस ने सारी शानवीन के वाद पकड़े आदमी के खिलाफ जुर्म 61 -1 -14 एक्ससाइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू की है।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: