बिहार

पिपरा बिजवाड़ में मुहर्रम जुलूस के दौरान तजीया के 11 हजार बोल्ट के विधुत तार के सम्पर्क में आने से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों झुलसे इलाज जारी

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया जिले के पलासी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बिजवाड़ में मुहर्रम जुलूस के दौरान तजीया के 11 हजार बोल्ट के विधुत तार के सम्पर्क में आने से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग बिजली करंट लगने से झुलस गए, जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक के द्वारा चार घायलों की गम्भीर स्थित देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया।

Advertisements
Ad 2

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक घायल की गम्भीर स्थित देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं घायलों में पिपरा बिजवाड़ निवासी जुबेर, दीलखुश, कोशर व धपरी निवासी असगर सहित अन्य शामिल है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए गम्भीर रूप से घायल कौशर के ससुर एदुल ने बताया कि तजीया के 11 हजार बोल्ट तार की चपेट में आने से 14 से 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ अनिकेत कुमार सहित सिविल सर्जन अररिया ने घायलों का हाल चाल जाना और पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव