बिहार

खाद्य वितरण के दौरान भीड़ में मची भगदड़, भगदड़ के दौरान लोगों ने किया पत्थरबाजी!

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार में खाद की किल्लत को ले किसानों का अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड में हंगामा व सड़क जाम , अफ़रातफ़री में महिला सहित कई किसान जख्मी । भीड़ को तीतर बीतर करने के लिये पुलिस ने की हवाई फायरिंग । कोई हताहत नहीं , वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद।

Advertisements
Ad 1

स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में । घायलों का इलाज नरपतगंज अस्पताल में चल रहा है।वहीं आक्रोशित किसानों ने nh57 को किया जाम। जाम को देख भारी संख्या में पुलिस बल है तैनात। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने राह चल रहे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दिए पत्थरबाजी शुरू करने के उपरांत पुलिस ने बचाव में कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया। बताया गया कि सुबह से ही हाई स्कूल के मैदान में खाद्य वितरण को लेकर लोगों का भी उमड़ पड़ा था,भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गया। स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी अररिया स्वयं स्थल पर पहुंचकर कर रहे हैं मॉनिटरिंग।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: