बिहार

फुलवारी में फ्लैग मार्च के दौरान थानेदार से उलझा बैंक कर्मी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरुवार को देर शाम फुलवारी शरीफ शहर के प्रमुख इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष एकरार अहमद फ्लैग मार्च कर रहे थे । इस दौरान बिड़ला कोलोनी के पास एक महिला ने उनसे शिकायत किया । महिला की शिकायत पर थानेदार उसके घर पहुंचे । थानेदार से वहां मौजूद एक बैंककर्मी उनसे उलझ गया। पुलिस ने बैंककर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बैंक कर्मी मुन्ना सिंह पटना में स्टेट बैंक में कार्यरत बताए जाते हैं।

दरअसल, फुलवारी शरीफ में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे थानाध्यक्ष एक महिला की शिकायत पर जब जांच करने एक बैंककर्मी के घर पहुंचे। वहां बैंककर्मी ने थानाध्यक्ष के साथ गाली गलौज करने लगा । इतना ही नही बैंक कर्मी ने थानाध्यक्ष के साथ धक्का मुक्की करते हुए वर्दी उतरवा देने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल बैंककर्मी को गिरफ्तार कर थाना ले आई । जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Advertisements
Ad 1

घटना के बारे में बताया जाता है कि एक महिला स्वाती कुमारी ने पुलिस को शिकायत किया कि उसका मकान मालिक उसका तीस हजार रूपया नहीं वापस कर रहा और रूपया मांगने पर मार पीट एवं पति को जान मारने की धमकी देता है। इस शिकायत पर फ्लैग मार्च करने के दौरान थानाध्यक्ष स्वयं बिड़ला कॉलोनी जांच करने के लिए बैंककर्मी के घर पहुंचे। पुलिस को देखते ही बैंककर्मी थानाध्यक्ष से उलझ गया और उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए उनसे भीड़ गया। बैंककर्मी को थाना ले जाए जाने की जानकारी मिलते हैं समर्थन में कई लोग जमा हो गये। थाना अध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि पुलिस ने फुलवारी शरीफ थाना में महिला की शिकायत के अलावा पुलिस से धक्का-मुक्की करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बैंक कर्मी को जेल भेजा है।

Related posts

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: