ताजा खबरेंबिहार

लाखों की ड्राईफूट की चोरी हो जाने से व्यवसाइयों मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश!

पटनासिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मारूफ गंज मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसाइयों में हड़कंप मचा हुआ। वही थाना से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मारूफगंज मंडी के हल्दी पट्टी के किराना मंडी चौथी बार सेंधमारी कर चोरी होने के बाद मंडी के व्यवसाइयों में आक्रोश है !वही किराना व्यवसाय संघ अध्यक्ष राम चन्दर केशरी के किराना दुकान में बीते रात सेंधमारी कर काजू ,किसमिस और किराना का कीमती सामान समेत लगभग 3 लाख की ड्राईफूट की चोरी हो जाने के बाद व्यवसायो मे पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है । व्यवसाय पुलिस पर गस्ती में ढील देने का आरोप लगा रहे है ।साथ ही जल्द चोरी पर अंकुश न लगाएं जाने से पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दे रहे है।

Advertisements
Ad 1

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि मंडी में लगातार चोरी की घटना हो रही है पर पुलिस को आज तक चोरो को पकड़ने में सफलता नही मिल रही है। चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बताया जाता है कि चोर छत में सुराग कर दुकान में दाखिल हुए और 2 लाख रूपये से ऊपर का ड्राईफूट चुरा ले गए। जिसकी सूचना मंडी खुलने के बाद पड़ोसी दुकानदार ने दी ।चोरी की सूचना मिलने पर दुकानदार दुकान पहुँचे जहां उसने कीमती ड्राईफूट की बैग गायब पाया. वही मंडी में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश किये जाने का भरोसा दिया है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: