बिहार

दिल्ली में भाजपा के प्रचंड जीत से भाजपाइयों ने एक साथ मनाई होली और दिवाली

अररिया, रंजीत ठाकुर दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की प्रचंड तरीके से जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली दीवाली मनाया पटाखे छोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। भाजपा जिला महामंत्री प्रातपनारायन मंडल, जदयू के प्रदेश सचिव रमेश सिंह भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार के अगुवाई में अपने खुशी का इज़हार करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के कार्यकर्ताओं ने “मोदी नीतीश जिंदाबाद, एनडीए गठबंधन जिंदाबाद, भारत माता की जय,” का गगनभेदी नारा लगाते हुए जमकर अबीर गुलाल खेला।

कार्यकर्ताओं के गहमागहमी के बीच एनडीए नेता प्रातपनारायन मंडल, रमेश सिंह, प्रवीण कुमार व पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा,धीरज पासवान ,पूर्व नगर महामंत्री राहिल खान ने कहा की दिल्ली चुनाव के सकारात्मक जनादेश ने झूठ के शासन का ना सिर्फ अंत किया है बल्कि शीशमहल में रहने वालों को दिल्ली की जनता ने आईना दिखाया है कहा कि आप-दा के खोखले वादों से त्रस्त होकर दिल्लीवासियों ने अपने विवेक का इस्तेमाल कर दिल्ली के लिए विकास का द्वार खोलें है।

Advertisements
Ad 1

एनडीए नेताओं ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी नीतियों पर ना सिर्फ मुहर लगाया है बल्कि सर्व समाज के विकास के स्थापित नये कृतिमानस्वरूप एनडीए में जनता के अटूट विश्वास और पीएम मोदी के गारंटी पर अपना भरोसा जताया है। वही भाजपा नेताओं ने इस अदभुत विजय के सूत्रधार पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में कार्यरत नेतागण असंख्य कार्यकर्ताओ,समर्थकों व मतदाताओं के प्रति हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर,बम बम मंडल, आदर्श पासवान, सीता कुमारी, रूबी देवी, कंचन देवी, दीपक पासवान, टिंकू गुप्ता, संजय गुप्ता, बिनोद तत्तमा, जयंती मंडल। आदि अनेकों एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: