बिहार

जिले में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ प्रभावित इलाके का जिला अधिकारी ने किया भ्रमण, अधिकारी को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश


अररिया, रंजीत ठाकुर जिले में कई दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ कई अंचल क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार द्वारा एहतियातन सभी प्रखंड़ों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारयां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज शनिवार को जोकीहाट, कुर्साकांटा, सिकटी एवं पलासी क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड क्षेत्र उपलब्ध रहते हुए बाढ़ की सतत् निगरानी करने एवं नदियों के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने विभागीय सभी पथ का सर्वेक्षण अधीनस्थ अभियंताओं से कराने तथा स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पथों के कटाव सुरक्षा कार्य करायेंगे ताकि आवागमन बाधित न हो। इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल, पूर्णियाँ को भी अपने अभियंताओं को तटबंधों का निरीक्षण सुरक्षा की दिशा में कार्य करने तथा संबंधित अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी से लगातार समन्वय बनाते हुए कटाव संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।

Advertisements
Ad 1

कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० को निदेशित किया गया कि रेडी वाटर सप्लाई करने तथा हेलोजोन टेबलेट की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन क्षेत्रों में वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, उन क्षेत्रों के लोगों को पूर्व से चिन्हित उँचे स्थलों पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। सिविल सर्जन, अररिया सभी अस्पतालों में चैबीस घंटे रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे, ताकि किसी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से सम्पर्क बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारीए अररिया को निदेश दिया गया है कि आपातकालीन संचालन केन्द्र, चैबीस घंटे रोस्टर के अनुसार संचालित रखेंगे। जिलान्तर्गत किसी भी अंचल में बाढ़ को लेकर अगर कोई समस्या हो तो आपातकालीन संचालन केन्द्र का दूरभाष 06453-222309 एवं 9471682459 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में आपात स्थित हेतु एसडीआरएफ टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, इस हेतु भी आपातकालीन संचालन केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: