फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के संपतचक जगनपुरा स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर प्रांगण में भंडारा कार्यक्रम के दौरान फतुहा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनी, तो वक्फ संशोधन बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे.
उन्होंने ‘भाई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर, वृद्धा व सामाजिक पेंशन को ₹1500 करने और लाखों रोजगार के अवसर सृजित करने की घोषणा की.
पासी समाज के पारंपरिक ताड़ी व्यवसाय से प्रतिबंध हटाने व प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों के खर्च को सरकार द्वारा वहन किए जाने की बात भी उन्होंने कही.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने घोषणाओं का जोरदार स्वागत किया.