पटना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुधार समिति द्वारा किया गया झण्डोत्तोलन

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिला सुधार समिति के मिरचाई गली श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर चौक, पटना सिटी स्थित प्रधान जन संपर्क कार्यालय में यदुनाथ प्रसाद गुप्ता के गाये वन्देमातरम गायन के बाद यूनीवार्ता के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार विनोद कपूर के झण्डोत्तोलन उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर झण्डे को सलामी दी।अतिथि को माला पहनाकर सुभाष शर्मा ने स्वागत किया।समिति के महासचिव राकेश कपूर ने हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिक्ता में मुम्बई, उत्तराखंड, धनबाद, गोरखपुर, आदि जगह होते हुए धर्मशाला गली, पटना सिटी निवासी विनोद कपूर लखनऊ में स्थाई रूप से रह रहे थें लेकिन बीते साल के अगस्त माह से पुन अपने परिवार और दोस्तों के बीच हाजीगंज में स्थायी हो गये हैं।इस अवसर पर पर पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष शरदेन्दु कुमार, बिहार हितैषी पुस्तकालय के महासचिव महेन्द्र अरोड़ा, नवीन रस्तोगी, रजनी कान्त शुक्ल, रामनरेश चौरसिया, रविकांत शुक्ल, प्रभात धवन सभी पत्रकार, चित्रकार संजय राय, रंगकर्मी आलोक चोपड़ा, रमेश कुमार राय , विन्देश्वरी कपूर, पवन झुनझुनवाला, स0त्रिलोक सिंह निषाद , स0अमरजीत कपूर शम्मी, स0चन्द्रपाल सिंह, डा0विनोद अवस्थी, रंधीर यादव, मुकेश चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता, डा0तुषार आर्या, शरद कपूर, धीरज सहगल, शम्मी कपूर, अभय जायसवाल, अरूण कुमार तांती, अनिल कुमार भोला, धर्मेन्द्र पटेल, जितेन्द्र गिरी, परमेश्वर मोदी,भोला ठाकुर, गणेश सेठ आदि उपस्थित थें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया