बिहार

डीएम ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा -2023, जिलान्तर्गत अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय मिलाकर कुल 32 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा जिला मुख्यालय अवस्थित प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया, महिला महाविद्यालय अररिया एवं अल शम्स मिलिया डिग्री कॉलेज, अररिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया ने परीक्षा के विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किए।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी एसडीओ, एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन