बिहार

डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है

पटना(न्यूज क्राइम 24): जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है।विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है।

सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।गायघाट, एन एम सी एच, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, सोना गोपालपुर सम्पतचक, गांधी मैदान, पटना, बांकीपुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन, पीएमसीएच, डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, फुलवारी शरीफ बाजार, दानापुर अनुमंडल में विभिन्न चौक चौराहों सहित आज 55 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन