बिहार

डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम के जिला समन्वय समिति की बैठक

पटना(न्यूज क्राइम 24): जिलाधिकारी पटना सह अध्यक्ष, जिला समन्वय समिति, राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सघन अभियान चलाने का निदेश दिया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पटना जिला में दिनांक 10 अगस्त, 2023 से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए, सर्वजन दवा सेवन) की शुरूआत होने जा रही है।

प्री-एमडीए तैयारी के तहत महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है जिसमें नाईट ब्लड सर्वे ( एनबीएस, रात्रि रक्तपट सर्वे) दिनांक 19 जून, 2023 से 24 जून, 2023 तक संपन्न किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने नाईट ब्लड सर्वे की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे सभी 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 09 शहरी इकाइयों कुल 32 क्रियान्वयन इकाइयों में 19 जून से प्रारंभ होना है। सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरको, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा लैब टेक्निशियन को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। ये सभी प्रशिक्षित कर्मी फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे की सफलता एवं अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए गाँव तथा प्रखंड स्तर पर जागरूकता उत्पन्न करने की जरुरत है। स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि इसके लिए आगे आकर लोगों को जागरूक करें और नाईट ब्लड सर्वे के दौरान लोगों को अपने ब्लड सैंपल देने के लिए प्रेरित करें। आशा एवं एएनएम की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं तथा नगर निकायों के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों सहित सभी माननीय जन-प्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने नाईट ब्लड सर्वे एवं मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर विस्तृत प्रकाश डाला।

जिला पदाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि चूँकि नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम रात में संचालित किया जाना है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी थानाध्यक्षों को सूचित किया जाए ताकि वे सुरक्षात्मक प्रबंध सुनिश्चित करें।

Advertisements
Ad 2

हर प्रखंड से लिए जायेंगे 600 सैंपलः

19 जून से शुरू होने वाले नाईट ब्लड सर्वे के दौरान हर प्रखंड से 600 रक्त के सैंपल लिए जायेंगे। हर प्रखंड में 1 रैंडम और 1 सेंटिनल साईट का चयन किया गया है। दोनों साईट से 300-300 सैंपल इकठ्ठा किये जायेंगे। रक्त के सैंपल की जांच के उपरांत माइक्रो फ़ाइलेरिया दर का पता चलेगा। माइक्रो फ़ाइलेरिया दर 1 अथवा इससे अधिक आने पर जिले में एमडीए कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

बैठक में डीएम डॉ. सिंह के साथ सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, जिला के सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार कल्याणी कुमारी सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी