फुलवारीशरीफ(अजित यादव): करुणा के बढ़ते खतरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था एहसास के तत्वावधान में नोहसा, फुलवारीशरीफ में गरीब, असहाय एवं वृद्ध लोगों के बीच कंबल, चटाई एवं मास्क बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. “सैकड़ों लाभार्थियों को कंबल, चटाई और मास्क वितरित किए गए। संस्था इस महीने के अंत में चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. एहसास के अध्यक्ष सैयद रोमन यूसुफ, उपाध्यक्ष मोईज़उददीन, सचिव ओबैदउर रहमान, संयुक्त सचिव नूरुल हुदा, कोषाध्यक्ष अनवर जमाल, शिक्षाविद नजमुल हसन नजमी, फारूक आजम (सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक), नज़र अब्बास और कई अन्य इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
previous post