पटना/पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): जिले में पिछले दिनों से ठंढ लगातार बढ़ रही है असहाय लोगों को गर्म कपड़े की कमी से ठंड से मुकाबला करने में काफी परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए रोटरी इंटरनेशनल की युवा ईकाई रोट्रेक्ट क्लब पटना सिटी के द्वारा रात्रि में पटना के अशोक राजपथ, गाँधी मैदान, रैन बसेरा, एक्सहिबिशन रोड जाकर जरूरतमंदों के बीच करीब 70 कम्बल एवं भोजन वितरण किया गया। रोटेरियन अमित आनंद के पिताजी स्व.रो. श्री शिव कुमार सिंह जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रो. अमित आनंद , अनित राजपूत, रो.रव्यांशु प्रीत , रो. ऋषि राज, रो. प्रांशु गुप्ता, रो. पूजा भारती, रो. अंकित सिंह, आशीष, सौरव वर्मा, सविता प्रीत का पूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद् ज्ञापन रोटरेक्ट क्लब के चेयरमैन रो० रवि शंकर प्रीत ने किया।
previous post