फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के न्यू बाईपस रोड मैं सिपारा पुल से पूरब राम कृष्णा नगर के सामने मेट्रो निर्माण कार्य के चलते नाला पर बनाए गए लोहे का पुल काफी जर्जर हालत में हो गया है बावजूद जिम्मेदार और संबंधित पदाधिकारियों की नजर इस जर्जर पुलिया के मरम्मत या नया पुलिया बनाने क्यों नहीं जा रहा है. राम लखन पथ के बगल में नाला पर बनाए गए इस लोहे के जर्जर पुलिया से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं. साइकिल और मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि हवा हवाई और मिनी ऑटो ठेला रिक्शा भी इस मार्ग से होकर जान जोखिम में डालकर आवाजही कर रहे हैं.
जर्जर पुलिया से आवागमन के दौरान अब तक कई लोग जख्मी हो चुके हैं .बावजूद मजबूरी बस लोग इस जर्जर पुलिया से जान जोखिम में डालकर आर पार हो रहे हैं.स्थानीय लोगो ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जरूरी काम होने पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हैं. क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत करने और नया पुल बनाने के लिए लोगो ने कई बार मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा. जर्जर लोहे के इस पुलिया के कभी भी टूट जाने से बड़ा हादसा हो सकता है. इंद्रा नगर संजय नगर पोस्टल पार्क कंकड़बाग समेत आसपास के इलाकों के निवासी रोजाना इस जर्जर पुलिया से पार होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.