बिहार

नरपतगंज में शिवानी हत्याकांड में डीआईजी की एंट्री सुपारी किलिंग की पुष्टि, बाकी आरोपित जल्द गिरफ्त में

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्हैली मध्य विद्यालय की शिक्षिका 28 वर्षीय शिवानी वर्मा हत्या मामले में जांच तेजी पकड़ चुकी है। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल नरपतगंज पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले में एक सहायक शिक्षक को हिरासत में लिया जा चुका है। उन्होंने प्रारंभिक जांच की पुष्टि करते हुए कहा हत्या सुपारी देकर कराई गई है, इसलिए पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। बचे गए अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान रंजीत कुमार वर्मा, पिता राज नारायण वर्मा, निवासी रामशीपुर (वाराणसी) यूपी के रूप में हुई है, जिसे बुधवार की रात फारबिसगंज पटेल चौक स्थित आवास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ जारी है और आशंका है कि हत्या की साजिश में एक से अधिक व्यक्ति शामिल है। डीआईजी ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस, काल डिटेल रिकार्ड, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल चैट की जांच की जा रही है, जिससे संबंधों, विवाद और घटना से जुड़े हर पहलू को गहराई से समझा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम कई बिंदुओं पर काम कर रही है और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई तेजी से की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरा मामला खुलकर सामने आएगा। शिवानी वर्मा की हत्या ने पूरे नरपतगंज, फुलकाहा व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग सदमे में हैं कि दिनदहाड़े एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या हो गई और अपराधी फरार हो गए। डीआईजी के दौरे के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब केस का अंतिम सच बाहर आएगा और परिवार को न्याय मिलेगा।

Advertisements
Ad 1

ग्रामीणों, अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि शिवानी मिलनसार और बच्चों को प्यार से पढ़ाने वाली शिक्षिका थीं, जिनकी मौत ने विद्यालय को शोकमय कर दिया है। उनकी मौत के बाद विद्यालय में मातम पसरा हुआ है और बच्चे तक स्कूल नहीं पहुंचे। कई लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर हत्या के पीछे विवाद की क्या वजह थी और क्या यह व्यक्तिगत दुश्मनी, रिश्तों में दरार या किसी और तनावपूर्ण घटना का परिणाम थी। लोगों की निगाह अब पूरी तरह पुलिस जांच पर है और सभी का मानना है कि सच्चाई काल डिटेल और मोबाइल डेटा से स्पष्ट होगी। डीआईजी ने मीडिया से कहा कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही बाकी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों ने प्रशासन से तल्ख आवाज में मांग की है कि केस का समाधान जल्द हो और हत्या में शामिल सभी चेहरों को बेनकाब कर कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी दुस्साहसिक घटना करने की हिम्मत न कर सके। डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल के साथ एसपी अंजनी कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: