बिहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना में जिला प्रशासन सरकार के आदेश का खुलेआम उल्लंघन पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हुआ. मां सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित डीजे की धुन पर खुलेआम होता रहा और प्रशासन मुक् दर्शक बना रहा। बताया जाता है की फुलवारी शरीफ शरीफ इलाके में जब प्रशासन ने पूजा समितियों को कहा कि किसी हाल में डीजे नहीं बजेगा तब पूजा समितियों ने प्रतिमाओं का विसर्जन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद करीब 2 घंटा तक फुलवारी शरीफ में प्रतिमा का विसर्जन रुक गया और उहापौह की स्थिति बनी रहे. 2 घंटे बाद प्रशासन को पूजा समिति और डीजे वालों के आगे झुकना पड़ा और आस्था पर प्रशासन के नियम कायदे कानून सब छोटे बौने पड़ गया।

Advertisements
Ad 1

प्रशासन ने पूजा और समितियां को कहा कि डीजे कम आवाज में बजे और प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू करें.इसके बाद डीजे अपने पहले की तरह तेज धुन में बजता रहा और प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक होता रहा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी चाह कर भी प्रतिबंध का अपना ही नियम कानून को लागू नहीं कर पाए।

Related posts

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

error: