पटना, (न्यूज क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान सड़क पर बैठे नमाजियों को दिल्ली पुलिस के जवान के के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और लात मारने की घटना की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ को अपना परिवार कहते हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के अधीन कार्य कर रही दिल्ली पुलिस उसी परिवार के सदस्य को लात- घुसों से मारकर उन्हें इबादत करने से रोकती है और कहीं ना कहीं इस तरह की दुर्व्यवहार की घटनाओं से यह भी स्पष्ट होता है कि देश में किस तरह की व्यवस्था चल रही है । और कहीं ना कहीं मुसलमान को प्रताड़ित करने का भाजपा का जो राजनीतिक दृष्टि है उसी के अंतर्गत पुलिसिया कार्रवाई से प्रताड़ित करने तथा इबादत करने से रोकने की एक सुनियोजित साजिश चल रही है और इस तरह की साजिशों को चुनावी लाभ के दृष्टिगत कहीं ना कहीं मौन समर्थन दिया जा रहा है।
एजाज ने मुस्लिम समुदाय के के साथ आज हुई इस तरह की घटना के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मुस्लिम समाज से माफी मांगे जाने और ऐसी घटना में लिप्त सभी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ माहौल खराब करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर अलग से उपद्रव फैलाने के मामलें दर्ज करते हुए उन पर अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ गिरफ्तारी की भी मांग की है क्योंकि यह जगधन्य अपराध है और कहीं ना कहीं एक समुदाय को प्रताड़ित करने का एक साजिश मालूम पड़ता है।