विक्रम(अजित यादव): बिहार में शराबबंदी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के दावों के बीच पटना के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। राजधानी पटना के बिक्रम में पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। इस दौरान हथियार छीनने की भी कोशिश की गई है। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है। घटना पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र का है। जहां पैनापुर गांव में शनिवार को शराब माफिया सुड्डू यादव को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और शराब माफियाओं ने पुलिस टीम के ऊपर पत्थरबाजी की है। इस दौरान चोर-चोर कहकर उन्हें खूब पीटा। बाद में पुलिस वाले वहां से किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। इस हमले में तक़रीबन आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिल रही है, जो पटना उत्पाद विभाग में पोस्टेड हैं। इसमें कुछ महिला कांस्टेबल भी जख्मी हुए हैं।बताया जाता है कि भागने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की। पुलिस टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पैनापुर गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के सुड्डू यादव बाहर से शराब मंगवा कर आसपास के इलाके में सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करने लगी। उसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस शराब माफिया सुड्डू यादव के पिता मुनारीक यादव, चाचा राजेश्वर यादव समेत महिला को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।