अररिया, रंजीत ठाकुर। ब्रेकिंग न्यूज़ नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मथुरा उत्तर कोसी नहर को पैदल पुल के रास्ते पार करने के दौरान साइफन में बीते देर संध्या करीब 7 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित नहर में गिर गया था। जिसे पास खड़े लोगों के द्वारा देखे जाने के बाद हो हल्ला करने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घंटो दोनों युवकों की तलाश की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला था।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए फुलकाहा थाना पुलिस ने आज गुरुवार को एसडीआरएफ की दो टीम बुलाकर नहर में युवक की तलाश को प्रारंभ किया, परंतु घंटों मशक्कत के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिली, अंततः स्थानीय आधा दर्जन गोताखोरों ने अपनी काबिलियत को दिखाते हुए पहले तो बाइक को खोज निकाला तत्पश्चात 20 घंटे बाद पिंटू कुमार यादव की शव को बरामद करने में सफल मिली। वहीं दूसरा युवक रोशन कुमार पासवान की तलाश अब तक जारी है। उक्त दोनों युवक मानिकपुर पंचायत के वार्ड-11 निवासी शिक्षक चंद्रशेखर पासवान के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय पुत्र रोशन पासवान तथा वार्ड-10 निवासी रघु यादव के 18 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव बताया जा रहा है।
यह घटना 89 आरडी के समीप हुआ है। बताते चलें कि घटनास्थल पर कई राजनीतिक दल एवं कई जनप्रतिनिधि ने बताया कि इस स्थल पर कई लोगों की जाने जा चुकी है। यहाँ दर्जनों घटना हो चुकी है। घटना का मुख्य कारण कोसी विभाग एवं बिहार सरकार की लापरवाही का नतीजा है। नहर के दोनों तरफ बस्ती और पक्की सड़क तो बना हुआ है परंतु नहर पार करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा फूल का निर्माण नहीं कराया गया है जिस कारण लोग पैदल चलने वाले पुल के सहारे ही अपने बाइक लेकर आते जाते हैं। यहां तक कि पैदल चलने वाले पुल के दोनों तरफ पाया भी नहीं लगा हुआ है, जिस काराण लोग अनियंत्रित होकर नहर में गिरकर अपनी जान गवा देते हैं। लोगों की जान तो चली जाती है और विभाग अपनी पल्ला झाड़ने के लिए कभी एसडीआरएफ की टीम भेज कर खानापूर्तिकर सहायता राशि देकर किनारे लग जाते हैं। समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक की सब बरामद नहीं हुआ है।