ताजा खबरेंबिहार

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पड़ा रहा शव, लापरवाह बने रहे जिम्मेदार

जमुई(मो० अंजुम आलम): डाक्टर और जिम्मेदारों की लापरवाही अब सदर अस्पताल में आम हो चुकी है। यहां जिंदों के इलाज में अनियमितता और लापरवाही तो हमेशा सामने आती थी लेकिन अब यहां मुर्दों के साथ भी घिनौना खेल खेला जाने लगा है। मारने के बाद भी चैन नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला सदर अस्पताल में मंगलवार की देर शाम प्रकाश में आया है। यहां दोपहर के लगभग दो बजे चंद्रमंडीह थाना की पुलिस द्वारा एक महिला और तीन बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन जब परिजन व सुरक्षा कर्मी पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर की तालाश करने लगे तो डाक्टर भी ड्यूटी से गया थे। काफी देर के बाद डाक्टर नागेंद्र कुमार पहुंचे लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। नतीजतन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन और पुलिस अस्पताल का चक्कर लगाते रहे, लेकिन रात नौ बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। कई बार जिम्मेदारों को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन अस्पताल प्रबंधक सीएस,डीएस सभी लोग लापरवाह बने रहे।लगभग सात घंटे से शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है लेकिन लेकिन किसी ने इसकी सूद तक नहीं ली।

इसकी सूचना किसी तरह समाजसेवी गौरव सिंह राठौर को हुई। उसके बाद उनके द्वारा सिविल सर्जन से मिलकर पोस्टमार्टम करने की बात कही गई लेकिन सिविल सर्जन भी पोस्टमार्टम कराने में फेल दिखे। वे एक के बाद एक डॉक्टर को फोन करते रहे लेकिन कोई डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। जिस वजह से धीरे धीरे लोगों की काफी भीड़ लग गई। वहीं समाजसेवी गौरव सिंह राठौर व परिजनों के द्वारा हंगामा करते हुए इसका विरोध भी जताया गया। व्यवस्था पर उन्होंने सवाल भी खड़ा किए लेकिन रात नौ बजे तक इसका कुछ निदान नहीं निकल सका। सिर्फ पदाधिकारियों से थोड़ा देर में पोस्टमार्टम करने का आश्वासन मिलता रहा।

Advertisements
Ad 1

हालांकि डाक्टर नागेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को उनकी ड्यूटी थी लेकिन कोर्ट में गवाही रहने की वजह से वो छुट्टी पर थे। जब वे छुट्टी पर हैं तो पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है। सिविल सर्जन द्वारा आपात स्थिति में उन्हें इमरजेंसी संभालने के लिए बुलाया गया था।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: