दानापुर(आनंद मोहन): शुक्रवार की सुबह छात्रा का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतिका छात्रा की पहचान मुंगेर के मुफस्सिल थाना के शंकरपुर निवासी अजय प्रसाद की पुत्री जुही उफ जुशी कुमारी के रूप में हुई है। दानापुर के प्रगति नगर में किराए के मकान में डेढ़ वर्षों से रह रही थी। यहां रहकर जुशी कुमारी मेडिकल की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि जुशी कुमारी आहे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट RK पुरम दानापुर में पढ़ रही थी। जुशी कुमारी के पिता अजय प्रसाद कोर्ट में टाइपिंग का काम करके अपने और परिवार के लोगों का भरण पोषण करते हैं। जोशी कुमारी के दो भाई अंशु कुमार 14 वर्ष एवं बाबू 9 वर्ष का है। जुशी कुमारी बहन इकलौती हैं। जुशी कुमारी के ममेरे भाई रुपक कुमार ने बताया कि 20 वर्ष की जुही उफ जुशी कुमारी गुरुवार की दोपहर अपने घर से वापस दानापुर लौटी थी। रात्रि 9:00 बजे तक रूपक कुमार और जोशी कुमारी के बीच बातें भी हुई। इस बीच शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। दानापुर के प्रगति नगर निवासी विष्णु प्रसाद के घर में रहती थी।
शुक्रवार की सुबह जब जोशी का कमरा नहीं खुला तो लोगों ने उन्हें उठाने का काफी प्रयास किया। मकान मालिक के परिवार के लोग ने जब पीछे की खिड़की से झांक कर देखा तो जोशी का शव पंखे से लटक रहा था। आनन फानन में लोगों ने इसकी जानकारी दानापुर थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उसका डेड बॉडी नीचे पड़ा था। दानापुर थाना के एसआई विजय कुमार ने बताया कि गले में रस्सी के कारण ज्योति कुमारी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। घटना के कारणों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस घटना के कारणों को दो तरह से जोड़कर देख रही है। पुलिस का मानना है कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद या फिर प्रेम प्रसंग भी हो सकता है। पुलिस जोशी के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि आत्महत्या से पहले उसने किन-किन लोगों से बातें की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।