धनबाद(न्यूज क्राइम 24): श्री श्याम भक्त मंडल करकेंद धनबाद द्वारा आयोजित दशम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के द्वितीय दिन बाबा को प्रातः 10 बजे से ही विभिन्न प्रकार के भोग लागये जाने सुरु हुए,सवामणी भोग, खीर चूरमा भोग,इसके बाद दोपहर 2 बजे खीचड़ा भोग लगाया गया, दोपहर 1 बजे से समस्त स्थानीय कलाकारों के द्वारा बाबा के समकक्ष हाजरी लगाई गई,संध्या 4 बजे बाबा को छप्पन भोग के मुख्य जजमान सूरजभान गुप्ता एवं उनके सम्पूर्ण परिवार द्वारा अर्पण किया गया
इसके पश्चात आज बाबा का श्रृंगार लीले घोड़े के ऊपर सजाया गया,जो कि दर्शनीय ओर फलदायक देने वाला है,रात्रि 8 से बजे से नवीन जोशी एवं विख्यात कलाकारों के द्वारा भगवान विष्णु के दशावतार के रुप में नृत्य नाटिका पेश की गई,जिसमे भक्तों ने खूब आनंद किया,फूलों की वर्षा, आलौकिक सृंगार साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, रात्रि 1 बजे महाआरती कर पूर्णाहुति की गई,इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने में अहम भूमिका मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, सचिव घनश्याम नारनोली, गोपाल अग्रवाल, अजय गर्ग, संजय गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल,दीपक जिंदल,संदीप कटेसरिया अशोक नारनोली, सुरेश पोद्दार, चंदन अग्रवाल,पवन अग्रवाल इत्यादि ने निभाई,