झारखंड(न्यूज़ क्राइम 24): धनबाद वेटल स्पोर्टस डांस एसोसिएशन झारखंड के महानिदेशक आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्व वेटल स्पोर्टस डांस फेडरेशन के द्वारा 30 मई से 3जून 2022 तक नेपाल में आयोजित एशियन वेटल स्पोर्टस डांस चैम्पियनशिप 2022 में धनबाद सिंदरी के रहने वाली डिनोबलि सिंदरी के कक्षा दसवी कि छात्रा आस्था चौरसिया कॊ वेटल स्पोर्टस डांस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा क्लासिकल अन्डर 18 जूनियर एज ग्रुप में भारतीय टीम कि ओर से प्रतिनिधत्व किया एवं चैम्पियन टीम नेपाल , बंगला देश औऱ इंडोनेशिया कॊ हारते स्वर्ण पदक जीती औऱ धनबाद का पहला एशियन चैम्पियन स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । स्पोर्टस डांस कॊ स्कुल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एशियन गेम्स औऱ 2025 के पेरिस ओलम्पिक में शामिल किया गया । आस्था के डांस प्रशिक्षक श्री मती विजया चक्रवर्ती के कड़ी मेहनत औऱ लग्न के बदौलत आस्था कॊ एक बेहतर मुकाम हांसिल हुआ । इस अवसर पर वेटल स्पोर्टस डांस एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह (अधिवक्ता ) महासचिव हिमाद्री पाण्डेय , कोषाध्यक्ष विजय कुमार धारी , धनबाद वेटल स्पोर्टस डांस के अध्यक्ष श्रीमती किरण पाण्डेय, सचिव दिलीप भंडारी , श्रीमती छाया सिंह , प्रशांत वनर्जी , मास्टर कमलेश कुमार पाण्डेय , आस्था कि माता श्रीमती पुष्पा चौरसिया एवं पिता श्री दीपक चौरसिया, डांस प्रशिक्षक श्री मती विजया चक्रवर्ती , वैष्णवी पाण्डेय , जयप्रकाश मेहता , सौमेन , तारक नाथ दास , राहुल, शिवचरण महतो, जय प्रकाश चौहान एवं अन्य लोगों ने आस्था कॊ बधाई दिए ।
previous post