बिहार

नरपतगंज में अपराधी बेखौफ स्कूल आते समय बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका को कनपटी पर मारी गोली, हो गई मौत!

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय की पदस्थापित शिक्षिका शिवानी कुमारी (28 वर्ष) की बुधवार सुबह बेखौफ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। शिक्षिका मूल रूप से उत्तर प्रदेश की बाराबंकी के रहने वाली शिवानी अपनी स्कूटी से स्कूल आ रही थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले गए, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शी एवं स्थानीय निवासी सुधीर यादव ने बताया, “मैं अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक कुछ लोग स्कूल की ओर भागते दिखे। मैं भी दौड़ा तो देखा कि शिक्षिका मैडम खून से लथपथ सड़क पर पड़ी हैं। हमलोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।” ग्रामीणों के अनुसार दो नकाबपोश बदमाश अपाचे बाइक पर आए थे।

Advertisements
Ad 1

शिक्षिका को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। मृतका शिवानी कुमारी कुछ महीने पहले ही इस स्कूल में नियोजित शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं। वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की निवासी थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज में किराए के मकान में रहकर नरपतगंज में नौकरी कर रही थीं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अररिया, अंजनी कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच किये तथा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रहा है अपराधी की पहचान की जा रही है। अपराधी जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: