फुलवारी शरीफ, (अजित ). सरकार के वादा खिलाफी गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये अनुदान देने, 5 डिसमिल जमीन पक्का मकान बनवाने, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलना है खाद्य का कालाबाजारी, ममता रसोईया जीविका की समस्याओं को निष्पादन करने सहित सभी जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा वाले के कार्यकर्ताओं ने कोइरी बीघा पलंगा, भीलवाड़ा रामपुर सोता चक बिरण चक का कन कट्टी चक़ सहित कई गांव का दौरा किया. इस दौरान प्रखंड सचिव फुलवारी शरीफ गुरुदेव दास शरीफा मांझी अनिल कुमार चंद्रवंशी साधु शरण छोटू मांझी प्रमोद राम नलिन पासवान रंजन दास सहित अन्य माले नेताओं ने गांव वालों को आवाहन किया कि आगामी 2 मार्च को गांधी मैदान में बदलो विहार महा जुटान रैली में लाखों की संख्या में भाग लेकर बिहार की सत्ता से सांप्रदायिक गरीब विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकना है.
नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत महा गरीब दलित परिवारों को दो-दो लाख रुपये रोजगार भत्ता देने का ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था लेकिन आज इस योजना का पोर्टल को बंद कर दिया गया है यह गरीबों के खिलाफ सरकार की वादा खिलाफी है. पूरे देश दुनिया में बिहार लोकतंत्र की जननी कहलाती है और यहां के मुख्यमंत्री आंदोलन से निकले हुए हैं उसके बावजूद यहां छोटे-छोटे गरीब परिवार को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है यह बेहद शर्मनाक है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं भी जाते हैं तो कुछ नहीं बोलते उनके अधिकारी सब कुछ बोलते हैं. सीएम केवल इशारों इशारों में न जाने क्या-क्या करने लगते हैं इससे जनता जानना चाहती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिर किन परेशानियों से गुजर रहे हैं.