पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) स्थित इस्कॉन मंदिर के समीप व्हाइट हाउस नक्षत्र गेस्ट हाउस में विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा विभाग की गौभक्त नागरिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में गोरक्षा से जुड़े कार्यकर्ता, कृषक, एवं अन्य गौ-उपासक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए,
संगोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के केंद्रीय संरक्षक माननीय हुकुमचंद सांवला जी, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्री स्थानु मालयन जी, गौरक्षा के केंद्रीय प्रमुख श्री दिनेश उपाध्यक्ष जी, विहिप के केंद्रीय प्रन्यासी डॉ आर.एन. सिंह जी व गौरक्षा अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ गुरु प्रसाद जी ने अपने विचारों से संगोष्ठी में उपस्थित लोगों में नयी ऊर्जा का संचार किया और गौ रक्षा के प्रति समर्पण को बढ़ावा दिया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय हुकुम चंद सावला ने कहा कि आधुनिक कृषि पद्धतियों और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय संकट के समाधान के लिए जैविक कृषि एवं पारंपरिक पर्यावरणीय ज्ञान को पुनर्जीवित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने देशी गाय के दूध से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार जानकारी दी उन्होंने बताया है गाय के दूध में स्वर्णभस्म होने के कारण गाय का दूध पिला होता है,इस कारण से गाय का दूध अमृत समान बताया। ग्रन्थों के अनुसार गाय के 4 थन चारो वेद का प्रतिनिधित्व करती है,4 पैर 4 पुरुषार्थ का और गाय में सुशोभित 12 भैवे 12 ज्योतिलिंग का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए गाय को विश्व की माता भी कहा गया है। गाय हिन्दू धर्म व संस्कृति का प्रतीक है और समाज का रक्षक है। जन्मजात बच्चे जब माँ के ममता से विहीन हो जाती है तब गाय ही अपने दूध से मा का ममत्व प्रदान करती है। उन्होंने गौसेवा के लिए सभी को सुझाव दिया कि अपनी परम्परा में गौग्रास निकलना पुण्य माना जाता है,इस इसके लिए प्रत्येक परिवार को निवेदन करना, हमसब का कर्तव्य है।
केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्री स्थानु जी ने बताया की जैविक कृषि न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह किसानों के आर्थिक हितों एवं समाज के समग्र उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र राणा जी ने किया।संगोष्ठी में त्रिलोकी नाथ बागी जी, सन्तोष सिसौदिया ,विमल जैन,अर्जुन प्रसाद ,रविन्द्र राय , केशव राजू ,शशांक शेखर , सरदार अनिल रजनीश , पंचम जयसवाल, श्रीराम बाबा,नागेन्द्र ,मुनि देवी , श्वेता देवी सहित सैकड़ों गौभक्त उपस्थित थे।अखिलेश सुमन प्रचार प्रसार विभाग,विश्व हिंदू परिषद, दक्षिण बिहार