अररिया(रंजीत ठाकुर): भाजयुमो द्वारा सिक्किम प्रदेश में जारी चार दिवसीय भारत दर्शन सुशासन यात्रा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने देश भर के प्रतिनिधियों संग राज भवन गैंगटोक जाकर राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया से शिष्टाचार मुलाकात किया और बिहार की और से अंग वस्त्र से स्वागत कर प्रदेश में पीएम मोदी सरकार द्वारा चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया।
उक्त बातें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने दूरभाष पर बताया की इस सुशासन यात्रा में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, औधोगिक,एवं सामरिक महत्व के स्थानों पर जाकर अध्ययन व दर्शन करने भी जानकारी प्रेस से साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा बीते 8 वर्षों सिक्किम प्रदेश के चहमुखी विकास के लिए हजारों करोड़ की विकास योजना यथा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क रेलवे हो या हवाई अड्डे का निर्माण सहित शिक्षा स्वास्थ्य,स्वच्छता , इको फ्रेंडली टूरिज्म व्यवस्था के साथ साथ क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी को साकार रूप प्रदान करने हेतु हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ,फार्मसिटिकल कंपनी को उचित संशाधन उपलब्ध करवाना हो या चाय बागान श्रमिक के हितों में श्रम कानून में सुधार तथा विपरीत परिस्तिथि में सीमा के रक्षा में लगे जवानों के बेहतर संसाधन से लेश करने जैसी सभी योजना ना सिर्फ धरातल पर उतर रही है बल्कि नये भारत अर्थात आत्मनिर्भर भारत व सबका साथ सबका विकास और सबका विस्वास के कथन को चरितार्थ कर रहा है। श्री कुमार ने बताया कि यात्रा में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए यात्रा के नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय महामंत्री दार्जिलिंग सांसद राजू विष्टा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दल बहादुर चौहान, भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष विकास दहाल ने देश भर के प्रतिनिधियों की उवस्तिथि में संयुक्त से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर पूरे बिहार को सम्मानित करने की भी जानकारी दी है।