अररिया, रंजीत ठाकुर जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण तथा प्रशासन को और अधिक संवेदशील बनाने उद्देश से जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी एवं जिला में विद्यालयों के अंदर पोषण वाटिका के क्रियान्वयन से संबंधित भी समीक्षा की गई।
इस बैठक में परमान सभागार से सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से जुड़े रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इसके आलवा बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर भी सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/ए0पी0ए0 सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारी लेकर अभी से ही सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गयाा।
इससे पूर्व बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अररिया अन्तर्गत लोहिया बिहार स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, शिक्षा विभाग अन्तर्गत तकनीकि कार्याों, मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग अन्तर्गत विभिन्न न्यायालयों में अधिहरण से संबंधित लंबित वादों की स्थिति एवं शराब विनष्टिकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत इन्डो-नेपाल बाॅडर रोड़ की प्रगति, श्रम संसाधन विभाग अन्तर्गत संचालितई विभिन्न योजनाओं की स्थिति, राजस्व विभाग अन्तर्गत दाखिल-खारिज/परिमार्जण, अभियान बसेरा-2, नीलाम पत्र वाद की स्थिति, आई0सी0डी0एस0 अन्तर्गत आगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण, पेयजल की आपूर्ति, माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वर्षा जल संचयन का निर्माण, विद्युत कनेक्शन, सहकारिता विभाग अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति एवं बिहार राज्य फसल सहायत योजना सहित आपूर्ति विभाग एवं संबंधित नगर परिषद के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
मौके पर उप विकास आयुक्त अररिया, अपर समाहर्ता अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद उपस्थित थे।