बिहार

बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए हुए देहाती उजला बालू से हो रहा सरकारी योजनाओं में निर्माण कार्य, ग्रामीणों में आक्रोश

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुसमौल पंचायत में ग्रामीण सड़क की योजनाओं में लूट मची हुई है। सरकारी धन का बंदबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। इसमें विभागीय लोगों की मिलीभगत से कार्य में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीण बजरंगी यादव,मांगेन यादव,नरेश यादव,राजा यादव,राजन यादव आदि ने आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर बिना सूचना बोर्ड लगाए हुए मनमाने ढंग से सड़कों से बिना घास पात साफ कराए हुए,जेई के अनुपस्थिति में रात के अंधेरे में पीसीसी ढलाई कार्य किया गया है। ग्रामीणों ने वार्ड संख्या 07 और 03 में हाल हीं में हुए पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य में चार नंबर का ईंट से रोड सोलिंग,लोकल उजला बालू,घटिया किस्म की उजला मिट्टी युक्त गिट्टी व निम्न स्तरीय नाम मात्र सीमेंट का उपयोग किये जाने तथा रोड का मोटाई और चौराई कम किये जाने का आरोप लगाया है।

Advertisements
Ad 2

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग का निर्देश है कि कार्य होने से पूर्व निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाया जाए,लेकिन भरगामा प्रखंड में विभागीय अधिकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बगैर सूचना बोर्ड लगाए हुए हीं कार्य प्रारंभ कर देते हैं,जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बताया गया कि कार्यस्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने की वजह से लोगों को संबंधित योजना की जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसे में संवेदक मनमाना ढंग से कार्यों को अंजाम देते हैं। कई लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने की स्थिति में लोग वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं। इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नहीं लगाया जाता है,जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरु करने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है। इस बावत पूछे जाने पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्रीकृष्ण नारायण प्रसाद ने बताया की जेई व पंचायत सचिव से बात कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!