क्राइम

चोरों के आतंक के बीच कोल कर्मी कार्य करने को मजबूर

बाघमारा(न्यूज़ क्राइम24): एबीओसीपी ब्लॉक-ll में चोरों का आतंक देखने को मिला, रात्रि पाली में कार्य करने के लिए मजदूर आये उसके बाद हाजरी बना कर अपने कार्य करने के लिए मोटर साइकिल से ड्रेगलाइन फेस पहूंच कर अपने-अपने कार्य करने लगे उसी दौरान चोरों ने तीन मोटर साइकिल से कल पुर्जे चुरा लिया। दो मोटर साइकिल से पहिया और एक से बैटरी चुरा कर चोर फरार हो गया जब उन सभी की ड्यूटी खत्म होने का समय हुआ तो कोल कर्मी अपनी-अपनी मोटर साइकिल से समान चोरी हो गया तो उन तीनों का होश उड़ा गया। सुबह में किसी वाहन गाड़ी से मोटर साइकिल को फेस से उपर हाजरी घर के पास लाया गया। इस तरह के घटना से प्रबंधक एबीओसीपी में पूरी तरह से लपरवाह नजर आ रहें हैं और साथ में सीआईएसएफ के जवान को रहते चोरों के द्वारा कोयला, लोहा और डीजल खुलेआम चोरी हो रहा हैं।एबीओसीपी माइन में कार्यरत कोल कर्मी दहसत के माहौल में कार्य करने के लिए मजबूर हैं।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बाइक सवार अपराधियों ने फुलवारी शरीफ में नालंदा बिस्कुट कंपनी के मोड़ के पास द्वारका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी

अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद!

घर में घुसकर मारपीट करने एवं धमकी देने के मामले में 15 दिन बाद भी किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी