पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): तीन दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खानकाह बारगाहे इश्क़ तकिया शरीफ़ खानकाह का संस्थापक सूफ़ी संत सैय्यद शाह हज़रत ख्वाजा रूकूनूद्दीन इश्क़ पाक रहमतूल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी की और सूबे में अमन चैन भाईचारा और बिहार की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ मांगी इस मौके पर सद्दाम एमादी ने विशेष दुआ की।
मुख्यमंत्री का स्वागत खानकाह बारगाहे इश्क़ तकिया शरीफ़ मितन घाट के सज्जादानशी एवं मुतवल्ली सैय्यद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद ने मुख्यमंत्री को टोपी पहना कर किया उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सैय्यद शाह ख्वाजा बहाउद्दीन, सैय्यद तमीम इश्कि, सैफ़ अली, जदयू नेता रंजीत प्रभाकर यादव, मो० शमीम संजय राज सहित कई लोग शामिल रहें।
240वां सालाना तीन दिवसीय उर्स शनिवार से लेकर सोमवार तक मनाया जाएगा। शनिवार को मिलाद उन नबी से उर्स की शुरुआत हुई दूसरे दिन चादरपोशी और तीसरे दिन जयारत मुए मुबारक के बाद उर्स संपन्न होगा। उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कटिहार, पुर्णियाँ, मालदा एवं देश के कई राज्यों से अकीदतमंद इस उर्स मे शामिल हुए उर्स को लेकर खानकाह के परिसर को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया हैं।