बिहार

नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा निकाली गई

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनालगंज गायघाट में विराजमान भगवान राधा कृष्ण जी के 5वां स्थापना दिवस शुभ अवसर पर दिन में नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकाली गई एवं संध्या महाआरती के बाद मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

शोभा यात्रा में प्रसिद्ध दुर्गा बैंड, जय शंकर प्रेड बैंड, मनमोहक झांकियां तथा ज्वाला रानी जागरण मंडली भगवान भजन गीतों पर भक्त गण नाचते झूमते हुए चल रहे थे, महिला मंडली में संकड़ों महिलाएं भक्त गण नाचते झूमते चल रहे थे।

Advertisements
Ad 2

शोभा यात्रा गायघाट मंदिर से निकलकर भद्रघाट, सीटी कोर्ट, पश्चिम दरबाजा होते हुए मीना बाजार,डंका इमली, गुड़ की मंडी, त्रिपोलिया मोड़ होते हुए आलमगंज होते हुए पुनः गायघाट मंदिर में आकर सम्पन्न हुआ। जहां सभी भक्तों ने भव्य भंडारा में भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर जगह जगह पर गणमान्य लोगों द्वारा शोभा यात्रियों को सम्मानित किया गया एवं चाय पानी से स्वागत किया गया। इस अवसर अध्यक्ष काशीनाथ सराफ, सचिव विजय कुमार,सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय,मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार,छोटू गिरी,अमित कुमार पांडेय,मोहन प्रसाद, गंगाधर गिरी, विनोद कुमार,संजय गुप्ता, मुन्ना सरकार,मनोज शर्मा, अंजित, गोलू, छोटू,श्याम बाबू, अनिल कुमार ,पटना के माननीय मेयर श्रीमती सीता साहू,पार्षद किरण मेहता,सतीश गुप्ता,कैलाश यादव, बलराम मंडल,बलराम चौधरी ,मधु मंजरी, डॉ अजय प्रकाश, राजेश्वर राय के साथ साथ कई अन्य गणमान्य भक्त गण शामिल शोभा यात्रा में शामिल हुए।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव