बिहार

कोरोना के नाम पर बच्चों का भविष्य बर्बाद

अररिया(चंदन कुमार): कैंडल जलाओ बच्चों की बौद्धिक क्षमता बचाओ आह्वान के साथ ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन ने स्थानीय स्टेशन चौक पर कैंडल जलाकर तीन वर्षों से त्राहिमाम शिक्षा व्यवस्था, बंद पड़ी स्कूल- कोचिंग से पीड़ित शिक्षकों व संचालकों की दशा व बच्चों की बौद्धिक क्षमता में हो रही ह्रास को लेकर अभिभावकों एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु हाथों में तख्ती लिए मौन संदेश दिया। मौके पर स्कूल- कोचिंग संचालक, शिक्षकों के अलावे छात्र भी काफी संख्या जमा होकर अपने भविष्य को बचाने के लिए हाथों में कैंडल लिए खड़े दिखे। मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद खान व सचिव अजीत सिन्हा ने कहा कि कोरोना के नाम पर बच्चों का भविष्य बर्बाद करना राज्य और देश की बुनियाद को ध्वस्त कर देने के समान है। पिछले तीन सालों में शिक्षा जगत की जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति आने वाले कई वर्षों में नहीं किया जा सकता। ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन आईपका के संस्थापक राशिद जुनैद ने कहा कि देश में जब परीक्षाएं ऑफलाइन हो सकती हैं तो शिक्षा ऑफलाइन क्यों नहीं? देश में जब सभी क्रियाकलाप सुचारू रूप से हो सकते हैं तो शिक्षा क्यों नहीं ? सरकार को शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों के प्रति अपने रवैया को बदलने की जरूरत है, और आगामी सात फरवरी से स्कूल कोचिंग को सुचारू रूप से चलाने हेतु खोल देना चाहिए अन्यथा स्कूल- कोचिंग एसोसिएशन संयुक्त रूप से सड़कों पर आकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Advertisements
Ad 2

प्रखंड अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण व सचिव अमित अवतार ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है जिसकी अस्मिता को बचाए रखना सरकार की पहली जिम्मेवारी है लेकिन सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया बिल्कुल ही निंदनीय है। वही मौके पर संस्थापक सदस्य महताब अंसारी, सचिव कृष्णा मेहरा, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति सिंह, प्रखंड कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी, प्रखंड संरक्षक सोनू शर्मा, उपसचिव राजकुमार राय, उपाध्यक्ष सविता ठाकुर ने भी ध्वस्त होती शिक्षा व्यवस्था को बचाने के लिए अपनी बात रखी। वही मौके पर कार्यकारिणी सदस्य रौनक राज, ज्योति सिंह, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य रौनक राज, निर्मल झा, बबलू कुमार, पिंटू झा, के अलावे सिंपल सिन्हा, अजय आनंद, आस मोहम्मद, गुलजार अंसारी, आकिब अंसारी, मो० निजामुद्दीन, अंजेस झा, दीपक कुमार गोपी, मो० अफ्फान, रोज, समीर, दानिश सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी