बिहार

होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देखा पटना के आसमान में शौर्य का अद्भुत नज़ारा

पटना, रॉबीन राज। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित शौर्य दिवस के मौके पर पटना का आसमान देशभक्ति के रंगों में रंग गया। जैसे ही फाइटर प्लेन ने तिरंगे की छटा बिखेरी, पूरा माहौल गर्व और उल्लास से भर उठा। लोग रोमांचित होकर आसमान की ओर टकटकी लगाए देखते रह गए। इस ऐतिहासिक आयोजन में पटनासिटी के मित्तन घाट स्थित होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और देशभक्ति से ओत-प्रोत इस पल का भरपूर आनंद उठाया। स्कूल के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने कहा की बच्चों को ऐसे आयोजनों में शामिल करना उनके व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र प्रेम को प्रोत्साहित करता है। जब वो अपनी आँखों से सेना की शौर्य गाथा को इस तरह जीवंत रूप में देखते हैं, तो उनके मन में एक नया जोश और प्रेरणा जागती है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

फाइटर जेट्स ने पहले आसमान में गोलाकार सर्किल बनाया, फिर तिरंगे के बीच एक दिल की आकृति उकेरी, और उसमें एक जेट ने जैसे ही “तीर” मारा, जनता की ज़ुबान से स्वतः निकल पड़ा– “देखो-देखो जवानों ने क्या बनाया!” इस अद्भुत नज़ारे ने हर किसी के दिल को छू लिया। बच्चों ने कहा कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहली बार पटना में देखा है और ये पल जीवन भर उनकी यादों में बसा रहेगा।

Related posts

पटना में ब्लैकआउट के दौरान देशभक्ति का ज्वार, गूंजे भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और पुलिसिया दमन लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए कहीं से ठीक नहीं है : एजाज अहमद

युवा जागृति मंच पूर्णिया द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने किया रक्तदान

error: