तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): एस एस टी टीम के इंचार्ज नवीन शर्मा ने पंजाब पुलिस के जवानों के सहयोग से एक स्पेशल नाका आई टी आई मोड सेक्टर नंबर 3 में लगाया हुआ था इस दौरान एक इनोवा गाड़ी नंबर पी बी 10 एफ एफ 7272रंग सिलवर गाड़ी स्वारो की पहचान ईलाही नूर मोहम्मद पुत्र साधु खा बासी मंडी गोबिंदगढ़, बा विकास कुमार पुत्र जगदीश निवासी मंडी गोबिंदगढ़ को चेकिंग के लिए रोका था इसमें से चैकिंग दौरान तीस लाख रुपए नगद बरामद किया जानकारी देते हुऐ एस एच ओ मनमोहन सिंह ने बताया की गाड़ी स्वार कैश के संबंधी मौके पर कुछ सपस्ट नही कर सका जिसके चलते सारे घटनाक्रम की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है।