बिहार

प्रत्याशी संजय राजेश ने जिला निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा किया दाखिल

नालंदा, राकेश  29 नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कर्पूरी जनता दल के प्रत्याशी संजय राजेश ने अपने सैकड़ो समर्थकों व दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ बिहार शरीफ स्थित समाहरणालय में जिला निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिले के बाद कर्पूरी जनता दल प्रत्याशी संजय राजेश ने श्रम कल्याण मैदान में जनसभा को संबोधित किया जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है जिसका यह जीत जागता उदाहरण है कि आज इतने बड़े पंडाल में हजारों की संख्या में नालंदा की जनता हमें सुनने और अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए यहां एकत्रित हुई है

आप सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया समर्थित उम्मीदवार एवं एनडीए उम्मीदवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस लोकतंत्र में जनता मालिक है तभी तो तीन बार एक ही व्यक्ति को जिताकर सदन भेजने का काम किया एक राम विरोधी है तो दूसरा काम विरोधी इस बार किसी के झांसे में नहीं आना है और नालंदा के विकास के नाम पर संजय राजेश को वोट करना है ट्रक छाप का बटन दबाना है उन्होंने जनता को अपना संकल्प पत्र पेश करते हुए कहा की नालंदा को भ्रष्टाचार मुक्त नालंदा बनाना है क्योंकि हर विभाग में भ्रष्टाचार दीमक तरह फैला हुआ है

Advertisements
Ad 2

जबकि दूसरा एजेंडा के रूप में सामाजिक समस्याओं का निराकरण का संकल्प लिया तीसरा एजेंडा मैं हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराने का संकल्प ताकि हर छोटे-बड़े कार्य को उस भवन में किया जा सके चौथा संकल्प है ब्लॉक स्तर पर किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराना ताकि किसान कृषि कार्य को आसानी से कर सके। ज्ञात होगी नामांकन के बाद एनडीए एवं महागठबंधन के उम्मीदवार के द्वारा इसी मैदान में जनसभा कर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया था आज कर्पूरी जनता दल के उम्मीदवार संजय राजेश की जनसभा मे हजारों लोगों के भीड़ को देखकर विरोधियों प्रत्याशियों के पसीने छूटने लगे अब देखना यह है कि जनता जनार्दन किसे अपना सिरमौर बनती है

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन