पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को हुए राज्य मंत्रिपरिषद् ने स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पद के सृजन का फैसला लिया है। मंत्रिपरिषद् की बैठक में लोक स्वास्थ्य संवर्ग ( पब्लिक हैल्थ कैडर) और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग (हॉस्पीटल मैनेजमेंट कैडर) के गठन को मंजूरी मिल गई है। और 20,016 नए पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।
इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नीतिगत निर्णय है। उन्होंने कहा कि इससे जहां नई नियुक्तियों का रास्ता खुलेगा। वहीं संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को स्थाई कर्मचारी बनाने मौका मिल सकता है।
जल्द तैयार होगी नियमावली-
मंत्री मंगल पांडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नई व्यवस्था के तहत विभाग में तीन अलग-अलग निदेशालय लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का गठन करने की बात कही है। इन निदेशालयों के प्रमुख महानिदेशक होंगे। उनके समन्वय के लिए महानिदेशक-सह-विशेष सचिव का एक नया पद बनाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि नियुक्ति के लिए जल्द नियमावली तैयार की जाएगी। इसके लिए एक विशेष कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया है। मंगल पांडे ने कहा कि नए पदों के सृजन के बाद 2192 करोड़ रुपए का व्यय होगा। उन्होंने इस राशि को स्वीकृत करने के लिए उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी का भी आभार व्यक्त किया।
गुणवत्ता में होगा सुधार
वहीं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने बताया कि अब तक जिला स्तर और नीचे के संस्थानों में चिकित्सा सेवाओं और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन एक ही चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से किया जाता था। नई व्यवस्था तहत अब काम का विभाजन कर दिया गया है। प्रत्यय अमृत ने कहा कि नई व्यवस्था से गुणवत्ता में सुधार दिखेगा। नए सृजित 20016 पदों में प्रमुख रूप से चिकित्सा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अधिकारी, कम्युनिटी प्रोसेस को-ऑर्डिनेटर एवं हॉस्पिटल मैनेजर शामिल होंगे।