खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंत्रालय की ओर से चारदिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत फ्रांस में पेरिस और डिजौन शहर के दौरे पर पहुंचे। चिराग ने अपने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि इस यात्रा के दौरान विश्व स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों की अत्याधुनिक तकनीकों का अध्ययन किया जा रहा है।
इन नई तकनीकों को भारत में लागू कर, खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भी मजबूत भागीदार बन सके। यहां से मिलने वाले अनुभवों और जानकारियों के आधार पर भारत को लाभ पहुंचाने की नई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं। इसकी जानकारी राजेश भट्ट मुख्य प्रवक्ता ने दी