अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज नगर पंचायत स्थित वार्ड 10 में वार्ड पार्षद पद हेतु आज शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला मधुरा पश्चिम में उपचुनाव कराया गया जो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड 10 के वार्ड पार्षद पद हेतु पूर्व चुनाव के समय प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन के पश्चात एक प्रत्याशी की मौत हो गई थी, जिस कारण चुनाव आयोग ने वार्ड की चुनाव को स्थगित कर दिया था। स्थगन के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर आज उपचुनाव कराया गया है जिसमें कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है जबकि वोटरों की संख्या कुल 575 बताया गया है।
जबकि मिली जानकारी के अनुसार अब तक 470 माताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं उपचुनाव को लेकर नरपतगंज थाना के पुलिस प्रशासन मतदान केंद्र पर सक्रिय दिखे और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को संपन्न कराया है। मतदान संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों का जीत का दावा कर रहे हैं जबकि सभी का भाग्य ईवीएम में बंद हो चुका है। अब तो सभी का भाग का फैसला ईवीएम खुलने के बाद ही देखा जा सकता है, कौन जीते और कौन हारे।