ताजा खबरेंबिहार

बस चालकों ने एक जुट होकर फाइन का विरोध किया

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बस चालको द्वारा अगम कुआँ थाना क्षेत्र के पहाड़ी स्थित नव निर्मित बैरिया बस स्टैंड का उपयोग नही करने पर, परिवहन विभाग के अधिकारी ने यात्री भरे बस को पकड़ा और बस चालको से 7 हजार रुपया जुर्माना बसूला। साथ ही पैसेंजर को बस से उतार दिया। इस घटना बाद सभी बस चालको ने एक जुट होकर फाइन का विरोध किया और बस की हड़ताल कर दी।जिसके बाद से पटना गया रोड में बस की सवारी करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वही बस चालको का कहना है कि बैरियाँ के नवनिर्मित बस स्टैंड में यात्रीयो के लिए समुचित व्यवस्था नही है और बस अड्डा भी काफी दूर पड़ता है ,जिसके कारण यात्री मीठापुर बस स्टैंड से ही बस की सवारी करना पसंद कर रहे है। बही दूसरी ओर सरकारी बस गांधी मैदान से खोली जाती है ,ऐसे में यात्री बैरियाँ बस स्टैंड को छोड़ सरकारी बस पकड़ने के लिए गांधी मैदान चले जाते है.

Advertisements
Ad 1

बैरियाँ के नवनिर्मित बस स्टैंड में कोई भी पैसेंजर नही रहते है। बस चालको का कहना है कि परिवहन विभाग की मनमानी का विरोध बस यूनियन के सभी सदस्य ने किया है और आज से बस की हड़ताल कर दी गई है । पीड़ित चालको ने प्रशासन से इस बात पर पहल कर जल्द समाधान निकालने की अपील की है,नही तो बस चालको का हड़ताल जारी रहेगा।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: