क्राइमबिहार

दबंगों ने एक व्यक्ति को पीटकर किया जख्मी

जमुई(मो० अंजुम आलम): झाझा थाना क्षेत्र के बखोरी बथान गांव में दबंगों ने आनंतलाल यादव को पीटकर जख्मी कर दिया। जिसे देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के बाद टाउन थाना की पुलिस द्वारा घायल का फर्द बयान लिया गया। घायल अनंतलाल यादव ने बताया कि वे अपने खेत में प्याज लगाए हुए हैं। पड़ोस के डेगन राय की बकरियां हमेशा खुली रहती है।जो खेत में जाकर प्याज को नुकशान पहुंचाती है। कई बार बकरी को खेत से भगाया गया लेकिन बकरी फिर खेत में आ जाती थी। जब बकरी को बांधने के लिए कहा गया तो डेगन राय, नेपाली राय, सातो राय, सहित आधा दर्जन लोग गाली- गालौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान सिर पर वार कर जख्मी कर दिया गया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: