फुलवारी शरीफ, अजित : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े एक महिला अस्पताल संचालिका की बेरहमी से हत्या कर दी. बाईपास स्थित एशियन हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज (30 वर्ष) को अपराधियों ने हॉस्पिटल के अंदर ही घुसकर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां दाग दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घायल अवस्था में उन्हें एम्स पटना ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पटना एम्स के ड्रामा एंड एमरजैंसी इंचार्ज डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिस वक्त हॉस्पिटल संचालिका 30 वर्षीय सुरभि राज को एम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था
उसे वक्त उनकी हालत अत्यंत चिंता जनक बनी हुई थी और उपचार के दौरान कुछ क्षण बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शरीर में 6 से 7 गोलियां क्या निशान पाया गया.वहीं दिनदहाड़े महिला की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.इस घटना ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ राज पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
दरअसल,शनिवार शाम करीब 6 बजे, जब अस्पताल में मरीजों की आवाजाही चल रही थी, तभी बदमाशों ने हॉस्पिटल में प्रवेश कर सुरभि राज पर गोलियों की बौछार कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने एक के बाद एक गोलियां चलाकर सुरभि राज को निशाना बनाया. गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, स्टाफ और मरीजों में भगदड़ की स्थिति बन गई.घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और अस्पताल के स्टाफ ने सुरभि राज को पटना एम्स पहुंचाया, लेकिन गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की छानबीन जारी, डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
हत्या की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के एसपी (पूर्वी), डीएसपी, अगमकुआं थाना पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी, रंगदारी या अन्य एंगल से जांच की जा रही है.
पटना पुलिस के एसपी (पूर्वी) के रामदास ने बयान देते हुए कहा हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मृतका के परिवार से पूछताछ जारी है.
अगम कुआं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया देर शाम अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज की हत्या कर दिया है इस मामले में वहां लगे और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खांगाले जा रहे हैं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास के लिए छापामारी की जा रही है एफएसएल को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए बुलाया गया है.डॉग स्क्वायड की टीम भी छानबीन में जुट गई है. अस्पताल के कर्मियों से भी पुस्तक किया जा रहा है एवं मृत्यु का के परिवार वालों से भी बयान लिया जाएगा. हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है पुस्तक के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
चिकित्सा जगत में आक्रोश, डॉक्टरों ने उठाई न्याय की मांग
पटना में एक युवा महिला और अस्पताल संचालिका की इस निर्मम हत्या से मेडिकल जगत में भारी आक्रोश फैल गया है. आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) और अन्य चिकित्सक संगठनों ने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “अगर डॉक्टर और अस्पताल संचालक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है