नालंदा(राकेश): नालंदा के एक मजदूर की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक कैलाश बिंद (45) पिता स्व. श्री बिंद हिलसा थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान का रहने वाला है. मृतक हरियाणा के रोहतक ज़िला के बादली सोलंकी ईंट भट्ठे पर कई महीनों से मजदूरी करता था. जिसका ₹30,000 बकाया हो गया था. इसी का जब वो अपने गांव के ठेकेदार से मांग किया तो टाल मटोल करता था. जब वह इसका विरोध करता तो मृतक के साथ मारपीट भी किया जाता था.
इसी बात को लेकर तीन दिन पूर्व भी हरियाणा में ईट भट्ठे पर विवाद हुआ तो ठेकेदार ने मृतक कैलाश को बेरहमी से पीटा. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने परिवार वालों को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना का आरोपी गांव का ही ठेकेदार पंकज बिंद पिता उमेश बिंद पर लगा है. जो गांव के लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करवाता है.
फिल्हाल परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा आरोपी गांव के ठेकेदार के खिलाफ़ इंसाफ़ का गुहार लगाया है. मृतक की पत्नी और 4 बच्ची है. जिनमें एक की शादी हो चुकी है. वहीं, इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि मामला दूसरे राज्य का है. परिजन थाने में हंगामा कर रहे थे, मौत भी हरियाणा के एक निजी अस्पताल में हुआ था शिकायत वहां करने के वजाय मुआवजे के लिए यहां हंगामा करने लगे. मृतक के पेट का ऑपरेशन हुआ था उसी में मौत हुआ है. इस मामले में हंगामा से बचने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हूं. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.