बिहार

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प कई लोग घायल, सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में किया इलाज

अररिया, संवाददाता।  नरपतगंज थाना अंतर्गत खैरा पंचायत के वार्ड पांच में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट । मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के अशोक यादव उम्र 65 बर्ष पिता स्व०जामुन यादव ने घटना की लिखित सूचना नरपतगंज पुलिस थाने में देकर मामला दर्ज कराया है। उक्त बातें पीड़ित अशोक यादव ने बताया है। दिए गए अपने आवेदन में आठ लोगों को आरोपी बनाते हुए, कहा मेरे ख़रीदगी जमीन खाता- 97 खेसरा 1932 रकवा 011 डिसमिल एवं खेसरा 1931 रकवा 01 डिसमिल को लेकर विवाद हुआ था

Advertisements
Ad 1

जिसका स्थानीय पंचो के द्वारा पंचायत किया गया जो विपक्षी नहीं माने। इसके बाद प्रमोद यादव,संतोष यादव, नारायण यादव,राहुल यादव, जितेन यादव, कविता देवी, यशोदा देवी, सभी साकिन खैरा ,वार्ड- 05 एवं छोटू यादव साकिन सोनापुर, थाना बथनाहा,जिला अररिया अन्य सहयोगी के साथ मिल कर हरवे हथियार के साथ मेरा केवाला खरीदगी जमीन पर घर बनाने लगा। मना करने पर प्रमोद यादव ने अपने सभी लोगों को कहा इसे मारो और सभी ने मिलकर मुझे मारपीट करने लगा । होहल्ला होने पर मेरी पत्नी मुझे बचाने आई उसको भी सभी ने मिलकर लहूलुहान कर दिया और जान मारने के नियत से मेरे माथे के ऊपर वार कर दिया जिससे मेरा सर बुरी तरह फट गया।

Related posts

अल्ट्रा वायलेट पहली बार पटना में सबसे किफायती हाई टेक इलेक्ट्रिक बाइक उतारा

स्वास्थ्य जाँच कराएंगे, पटना स्वस्थ बनाएंगे

रामकृष्ण नगर में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा किया

error: