पंजाब

तलवाड़ा में प्रतिज्ञा एक नई सोच द्वारा लगाया गया खूनदान कैंप

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा में प्रतिज्ञा एक नई सोच द्वारा खूनदान कैंप लगाया गया जिसमे हल्का दसूहा विधायक कर्मवीर घुम्मन और सिविल सर्जन होशियारपुर लखवीर सिंह के साथ अरुण डोगरा मिक्की और होशियारपुर सीमा गर्ग डी आई ओ विशेष रूप में मौजूद थे। इस मोके पर हल्का विधायक कर्मवीर घुम्मन ने भी रक्तदान किया और उन्होने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा की उनके दिए हुए रक्त से ,कई जाने बच सकती है , साथ ही सिविल सर्जन लखवीर सिंह ने थेलिसिमिया बीमारी के बारे लोगों को जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने का संदेश भी दिया यही प्रतिज्ञा एक नई सोच से शिवम् बक्शी ने बताया की 70 से ज्यादा लोगों ने आज रक्तदान किया जिससे हम कई जानो को बचा सकते है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: