अररिया(चंदन कुमार): ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुकुलम कोचिंग फारबिसगंज के प्रांगण में संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करते हुए सदस्यों ने आगामी छह फरवरी से कोचिंग संस्थान नहीं खुलने पर राज्य सरकार का विरोध करते हुए बच्चों की लगातार कम हो रही बौद्धिक क्षमता को बचाने, शिक्षकों की जीविका की समस्या, बंद पड़े कोचिंग संस्थानों के भाड़ा एवं अन्य खर्च की समस्याओं को लेकर सड़कों पर आंदोलन करने को विवश होने की बात कही। प्रखंड स्तरीय बैठक में संगठन का पुनर्निर्माण करते हुए सर्वसम्मति से प्रखंड संरक्षक सोनू शर्मा अध्यक्ष प्रसेनजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष सविता ठाकुर, सचिव अमित कुमार, उपसचिव राजकुमार राय, कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पिंटू झा, बबलू कुमार, निर्मल कुमार झा, रौनक राज को नामित किया गया।
मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण व उपाध्यक्ष सविता ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन सालों में कोचिंग संस्थानों की हालात जर्जर हो गई है। सरकार को शिक्षा के सन्दर्भ में नैतिकता के आधार पर फैसला लेना चाहिए जब राज्य में सब कुछ खुला है तो केवल शैक्षणिक संस्थानों को बंद करके देश के भविष्य को बर्बाद नहीं किया जा सकता है वही प्रखंड सचिव अमित ठाकुर व कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि आगामी एक फरवरी को संध्या 5:00 बजे स्टेशन चौक पर कैंडल जलाकर कोचिंग संस्थानों की दयनीय हालात एवं बच्चों की लगातार हो रही बौद्धिक क्षमता को लेकर सरकार एवं अभिभावकों को जागृत करने का काम किया जाएगा। वही बैठक में मुख्य रूप से आईपका के संरक्षक नीरज कुमार, समन्वयक नवनीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अयूब अंसारी, संस्थापक सदस्य महताब अंसारी, ज्योति सिंह, एस०पी० कारपत, सदस्य पिंटू सर, सुशील सर आदि मौजूद थे।