पटना, न्यूज क्राइम 24। क्रिकेट सहित 5 खेलों को ओलंपिक 2028 में सम्मिलित किए जाने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा की क्रिकेट, बेसबॉल सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, फ्लैग फुटबाल, लैक्रोसे को ओलंपिक 2028 में शामिल किया जाना बहुत खुशी की बात है।
उन्होंने बताया कि ओलंपिक में क्रिकेट का T20 प्रारूप समिल्लित किया गया है, जिसमें पुरुषों व महिलाओं की 6-6 टीमें भाग लेंगी। 2028 में लॉस एंजेल्स (अमरीका) में होने वाले ओलंपिक में दर्शक क्रिकेट का भी आनंद ले सकेंगे। श्री राजू ने कहा की क्रिकेट और स्क्वैश को ओलंपिक में सम्मिलित होने के पश्चात अब कबड्डी और खो-खो को ओलंपिक में समिल्लित होना चाहिए। क्रिकेट, स्क्वैश जैसे खेल ओलंपिक में शामिल होने से अब भारत को 3 से 5 मैडल अधिक प्राप्त होंगे। श्री राजू ने कहा की ओलंपिक के 100 वर्षों से अधिक के इतिहास में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया है