बिहार

भाजपा आरक्षण खोर आरक्षण चोर है, 16% आरक्षण की हकमारी करके डबल इंजन सरकार ने पच्चास हजार लोगों को नौकरी से वंचित किया है : तेजस्वी प्रसाद यादव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का राज्य स्तरीय 648 वाँ जंयती समारोह रवीन्द्र भवन ,पटना में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने की, जबकि संचालन पूर्व विधायक श्री सूबेदार दास ने की।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिवचंद्र राम सहित सभी नेताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद ने हमेशा अपने पुरखों को सम्मान दिया। और लालू जी ने पुरखों के विचारों के आधार पर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। जबकि आज भाजपा के लोग गोडसे और गोवलकर की नीतियों पर चलकर समाज में नफरत बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ,और देश को कमजोर करने वाले कार्यों में लगे हुए हैं।

इन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने जातीय आधारित गणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर सभी के साथ न्याय किया, लेकिन महागठबंधन सरकार के बदलते ही डबल इंजन सरकार ने आरक्षण को फंसाने का कार्य किया। जहां महागठबंधन सरकार ने 65% आरक्षण को नवमीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए महागठबंधन सरकार ने बिहार कैबिनेट से प्रस्ताव भेजा था, लेकिन भाजपा ने इस पर पेंच फंसा दिया ।और आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने का कार्य किया। इन्होंने कहा कि 65% आरक्षण को आज कोर्ट- कचहरी केa मामलों में फंसा कर भाजपा और नीतीश सरकार ने लगभग 16% आरक्षण से लोगों को वंचित रखा ।जिस कारण लगभग पच्चास हजार लोगों को नौकरियों वंचित रखा गया। बड़े हुए आरक्षण से जो लाभ मिलना चाहिए था,वह नहीं मिल पा रहा है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा आरक्षण खोर र और आरक्षण चोर है, डबल इंजन सरकार ने 16% आरक्षण से शोषितों, वंचितों, पिछड़ों ,अति पिछड़ो, दलितों और आदिवासियों को आरक्षण से वंचित रखा है।

इन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर भीमराव अंबेडकर जी ,रविदास जी ,और कबीर जी के विचारों को स्कूलों के सिलेबस में लागू किया जाएगा और इसके लिए दो चैप्टर में प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक पढ़ाई जाएगी।

Advertisements
Ad 1

इन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को आर्थिक न्याय के रूप में₹2500 प्रति माह दिया जाएगा। गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा, बिजली 200 यूनिट फ्री दी जाएगी, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना में बढ़ोतरी कर 400 की जगह ₹1500 दिए जाएंगे।

इन्होंने आगे कहा कि रविदास समाज द्वारा जो मांग पत्र दी गई है, उसको महागठबंधन सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। शिक्षा मित्र, विकास मित्र ,टोला सेवक, तालिमी मरकज ,आशा ,ममता ,जीविका दीदी और आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में बढ़ोतरी किया गया था इसे और आगे बढ़ाने के प्रति हम संकल्पित हैं।
इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल रविदास जी, कबीर जी ,अंबेडकर जी और दूसरे महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव रखती है, इसीलिए राष्ट्रीय जनता दल के सभी होर्डिंग और पोस्टर में महापुरुषों का फोटो देकर उनके प्रति राजद द्वारा सम्मान प्रकट किया जाता है। हम सभी अपने पुरखों की विरासत के लिए संघर्ष और आंदोलन करें जीके जिससे कि समाज में सभी का बेहतरी हो सके। हमने हमेशा रविदास समाज के राजनीतिक और सामाजिक तथा आर्थिक उन्नति के प्रति कार्य किया है और आगे भी कार्य करते रहेंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के विचारों और वाणी को जन-जन तक पहुँचाने एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर ही समाज में फैली कुरूतियों तथा गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है।

समारोह मे आए बिहार भर के लोगो ने संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे, बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे। आधी रोटी खाएंगे, नशामुक्त समाज बनाएंगे। आधी रोटी खाएंगे, अंधविश्वास दूर भगाएंगे।

समारोह में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम एवं मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न देने की मांग की गई। साथ ही बिहार विधानसभा परिसर में भीमराव अंबेडकर जी और रविदास जी की आदम कद प्रतिमा लगाए जाने की मांग की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर ,अनिल कुमार साहनी, पूर्व मंत्री श्री श्री सुरेंद्र राम, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा श्री सुरेंद्र राम,पूर्व विधायक श्री राजेंद्र राम, पूर्व विधायक श्रीलाल बाबूराम, विधायक श्री सुदय यादव, श्री सुदर्शन राम,श्री संतराम, श्री जोगिंदर राम, श्रीमती आरती देवी, श्री शैलेंद्र कुमार दास, श्री मिश्रीलाल राम, श्री घनश्याम दास, सिर्फ फुदेना रविदास, रजत के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद श्री प्रमोद कुमारसिंह, श्री कुमार राय, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, मो शाहिद जमाल श्री मनीष गुप्ता,सहित हजारोंकी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: